भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
मेरे मन में सुलगने दो।
प्यास : अौर और कहाँ
इन्हीं आँखों में जगने दो।
बिखरी-अधूरी अभिव्यक्तियाँ
समेटो,लाअो लाओ सबको छिपा दूँ
कोई आ जाए !
छि:,इतना अस्तव्यस्त
सबको दिखा दूँ !
यहाँ आए
कमरे का दुर्वह अँधियारा अंधियारा तो भागे
फिर चाहे इन प्राणों में