भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= विहान / महेन्द्र भटनागर }} <poem> न...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=महेन्द्र भटनागर
|संग्रह= विहान / महेन्द्र भटनागर
}}
<poem>
नीला-नीला व्योम कि जिसमें छाये कुछ काले-काले घन,
संध्या की बेला है जगती का सूना-सूना-सा आँगन !
चरती भैंसें मैदानों में, कुछ मेड़ों-खेतों के ऊपर,
धीरे-धीरे बजता है गति के क्रम से घंटी का मधु-स्वर !
आँख-मिचैनी खेल रहे हैं मेघ निकट जा-जा सूरज के,
उड़ता लंबी पाँति बनाकर बगलों का दल-बल सजधज के!
कवि ऊँचे टीले पर बैठा दिन का ढलना देख रहा है,
प्रकृति-वधू का चुप-चुप तन से वस्त्रा बदलना देख रहा है!
1943
{{KKRachna
|रचनाकार=महेन्द्र भटनागर
|संग्रह= विहान / महेन्द्र भटनागर
}}
<poem>
नीला-नीला व्योम कि जिसमें छाये कुछ काले-काले घन,
संध्या की बेला है जगती का सूना-सूना-सा आँगन !
चरती भैंसें मैदानों में, कुछ मेड़ों-खेतों के ऊपर,
धीरे-धीरे बजता है गति के क्रम से घंटी का मधु-स्वर !
आँख-मिचैनी खेल रहे हैं मेघ निकट जा-जा सूरज के,
उड़ता लंबी पाँति बनाकर बगलों का दल-बल सजधज के!
कवि ऊँचे टीले पर बैठा दिन का ढलना देख रहा है,
प्रकृति-वधू का चुप-चुप तन से वस्त्रा बदलना देख रहा है!
1943
Anonymous user