भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
आज मेरा मन तुम्हारे गीत गाना चाहता है।
चाहते थक कर दिवाकर-चँद्र चंद्र नभ का शाँत शांत कोना,
सह सकेगी अब न वृद्धा भूमि सब का भार ढोना,
जीर्ण जग फिर से नई दुनिया बसाना चाहता है।