भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा राजवंशी |संग्रह=अनुभूति के...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रेखा राजवंशी
|संग्रह=अनुभूति के गुलमोहर / रेखा राजवंशी
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
लगता है रात होने वाली है
अचानक मेरे मन का अंधकार
मेरे खिड़की की
सीमा को तोड़ते हुए
अगर के धुंए की तरह
बाहर सर्वत्र व्याप्त जा रहा है
धुंआ, धुंआ है
किसी भी प्रतिबन्ध से मुक्त
किसी भी दिशा में जा सकता है
उसकी गति मात्र वायु का निश्चय है
पर मैं अपने अंदर के धुंए का स्रोत
चाहकर भी ढूँढ नहीं पाती
बस महसूस करती हूँ
तपन, घुटन और आँखों में इसकी चुभन
न गति पर प्रतिबन्ध है
न दिशा का निश्चय
तोड़ देना चाहती हूँ भ्रम
मिटा देना चाहती हूँ संशय
और भूल जाना चाहती हूँ।
कि रात होने वाली है।
<poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=रेखा राजवंशी
|संग्रह=अनुभूति के गुलमोहर / रेखा राजवंशी
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
लगता है रात होने वाली है
अचानक मेरे मन का अंधकार
मेरे खिड़की की
सीमा को तोड़ते हुए
अगर के धुंए की तरह
बाहर सर्वत्र व्याप्त जा रहा है
धुंआ, धुंआ है
किसी भी प्रतिबन्ध से मुक्त
किसी भी दिशा में जा सकता है
उसकी गति मात्र वायु का निश्चय है
पर मैं अपने अंदर के धुंए का स्रोत
चाहकर भी ढूँढ नहीं पाती
बस महसूस करती हूँ
तपन, घुटन और आँखों में इसकी चुभन
न गति पर प्रतिबन्ध है
न दिशा का निश्चय
तोड़ देना चाहती हूँ भ्रम
मिटा देना चाहती हूँ संशय
और भूल जाना चाहती हूँ।
कि रात होने वाली है।
<poem>