भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आधुनिक लड़के / निर्देश निधि

1,400 bytes added, 13:29, 4 अगस्त 2020
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्देश निधि |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=निर्देश निधि
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
अर्जुन के तूणीर से
निकलते तीर से
जीवन के घोर समर में
लड़ते आधुनिक वीर से
बचपन में खेलते हैं कहाँ
बंधे रहते हैं हमेशा
पढ़ाई की जंजीर से
यौवन तो आता है ज़रूर
उसमें भी खिलते हैं कहाँ
ताजे ताजे फूल से
प्रतियोगिताओं के महासंग्राम में
चूकते हरगिज़ नहीं हैं
अपना हिस्सा छीनने से
खुद सगी तक़दीर से
आधुनिक लड़के
बंधते नहीं हैं मृगनयनियों के
काजल की कोमल डोर से
तब तक
जब तक बंध नहीं जाते
सुरक्षित भविष्य के छोर से
बंदिनी भावुकताएँ
सिर्फ समय पर ही
छोड़ते हैं हौले-हौले
मुट्ठियों की कोर से
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
16,172
edits