भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKRachna
|रचनाकार=विजयशंकर चतुर्वेदी
|अनुवादक=
|संग्रह=पृथ्वी के लिए तो रूको / विजयशंकर चतुर्वेदी
}}
{{KKAnthologyVarsha}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
बुलबुल चहकना सिखाती है
कोयल बताती है क्या होता है गान
कबूतर सिखाता है शांति शान्ति का सम्मान।सम्मान ।
मोर बताता है कि कैसी होती है ख़ुशी
मैना बाँटती है निश्छल हँसीहंसी
तोता बनाता है रट्टू भगत
गौरैया का गुन है अच्छी सांगत।संगत ।
बगुले का मन रमे धूर्त्तता व धोखे में
हंस का विवेक नीर-क्षीर, खरे-खोटे में
कौवा पढ़ाता है चालाकी का पाठ
बाज़ के देखो हमलावर जैसे ठाठ।ठाठ ।
मच्छर बना जाते हैं हिंसक हमें
खटमल भर देते हैं नफ़रत हममें
कछुआ सिखा देता है ढाल बनाना
साँप सिखा देता है अपनों को डँसना।डँसना ।
उल्लू सिखाता है उल्लू सीधा करना
मछली से सीखो- क्या है आँख भरना
केंचुआ भर देता है लिजलिजापन
चूहे का करतब है घोर कायरपन।कायरपन ।
लोमड़ी होती है शातिरपने की दुम
बिल्ली से अंधविश्वास अन्धविश्वास न सीखें हम
कुत्ते से जानें वफ़ादारी के राज़
गाय से पायें पाएँ ममता और लाज।लाज ।
बैल की पहचान होती है उस मूढ़ता से
जो ढोई जाती है अपनी ही ताकत ताक़त से
अश्व बना डालता है अलक्ष्य वेगवान
चीता कर देता है भय को भी स्फूर्तिवान।स्फूर्तिवान ।
गधा सरताज है शातिर बेवकूफ़ी का
ऊँट तो लगता है कलाम क़लाम किसी सूफी सूफ़ी का
सिंह है भूख और आलस्य का सिरमौर
बाकी बाक़ी बहुत सारे हैं कितना बताएँ और...
सारे पशु-पक्षी हममें कुछ न कुछ भरते हैं
तब जाकर हम इंसान इनसान होने की बात करते हैं।हैं ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,594
edits