Changes

शंकरलाल द्विवेदी / परिचय

1 byte added, 10:44, 8 दिसम्बर 2020
{{KKRachnakaarParichay
|रचनाकार=शंकरलाल द्विवेदी
}} स्वनामधन्य काव्य-शिल्पी, वरद सरस्वती पुत्र श्री शंकरलाल द्विवेदी बाल्यावस्था से ही फक्कड़ व स्वाभिमानी प्रवृत्ति के धनी थे। वे केवल कविर्मनीषी, साहित्य-सेवी ही नहीं थे अपितु एक सुविख्यात शिक्षाविद भी थे। तत्कालीन कवियों एवं काव्य मंचों पर '''शंकर द्विवेदी''' उपाख्य से प्रसिद्ध- प्रतिष्ठित रहे श्री द्विवेदी ओज तथा वीर रस के साथ-साथ श्रृंगार-रस के भी लब्ध-प्रतिष्ठित हस्ताक्षर गीतकार के रूप में पहचाने जाते रहे हैं। 'आग' और 'राग'- दोनों स्वरों के सशक्त हस्ताक्षर व अद्भुत काव्य-सर्जक रहे श्री द्विवेदी, श्रृंगार-काव्य में भी संयोग-वियोग दोनों ही पक्षों पर समानाधिकार रखते थे। गीत-माधुर्य और ओजमयी वाणी के साथ-साथ अपने स्वच्छंद व्यव्हार के कारण वे समकालीन कवियों में ख़ासा लोकप्रिय रहे। विलक्षण काव्य प्रतिभा के धनी श्री द्विवेदी को अखिल भारतीय कवि-सम्मलेनों में विशिष्ट सम्मान प्राप्त था।
श्री द्विवेदी का जन्म दिनांक २१ जुलाई, १९४१ को उनकी ननिहाल ग्राम-बारौली, तहसील-गभाना, जनपद अलीगढ़ (उ.प्र.) में हुआ था। किन्तु उनका मूल पैतृक गाँव अलीगढ़ (उ.प्र.) की ही तहसील-खैर का ग्राम-जान्हेरा रहा है। पिता श्री चम्पाराम शर्मा तथा माता भौती देवी के यहाँ देहावतरित हुए श्री द्विवेदी का जीवन अत्यंत अभावग्रस्त रहा। किन्तु कर्तव्य निष्ठित व कर्मठ श्रमसेवी श्री द्विवेदी ने अपने कठोर तप तथा लगन से सन १९५८ में मदनमोहन मालवीय इंटर कॉलेज, अन्डला, अलीगढ़ से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ से सन १९६० में स्नातक की उपाधि अर्जित की। तदोपरांत उन्होंने आगरा कॉलेज, आगरा से सन १९६२ में हिंदी स्नातकोत्तर की उपाधि अर्जित की।
122
edits