भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
सॉनेट
,3.Mute- इसे मुक मूक सॉनेट कहना उचित होगा या नहीं ? पर यह एकाक्षरी तुकान्त वाला सॉनेट हास्य और व्यंग्य के लिए उपयुक्त होता है। इसमें परिहास के लिए दो अक्षर के तुकान्त भी होते हैं।
4. Linked or Interlaced- इसे अन्तर्ग्रथित सॉनेट कह सकते हैं। इसमें कोई कथा, भाव या विचार संगुम्फित होता है।
5. Conutinuous or Iterating- इसे अविच्छिन्न सॉनेट कह सकते हैं। इसमें ज़्यादातर सप्रवाह एक ही तुक की पुनरावृत्ति होती है और कभी दो तुकें भी मिलायी मिलाई जाती हैं।
सर्वविदित है कि चौदहवीं शती तक सॉनेट अपनी परिपक्व अवस्था में इटली में स्थापित हो चुका था। लगभव एक सदी के अन्तराल के बाद आगे जाकर सोलहवीं सदी में Thomas wyat और Henry Howord (सरे) ने सबसे पहले अँग्रेज़ी में सॉनेट लिखे । ये दोनों कवि किसी समय इटनी इटली में निवास कर चुके थे और ये पेट्रार्का की कविताओं से प्रभावित हुए। यह भी उल्लेखनीय है कि स्पेन्सर, मानलोव और शेक्सपियर के सॉनेट की सुन्दरता का कारण भी इतालवी स्त्रोत ही रहे हैं।Thomas wyat इटैलियन मॉडल को अपना कर सॉनेट लिखते रहे परन्तु Henry Howord को इससे सन्तोष नहीं हुआ । उन्होंने चौदह पंक्तियों की इतालवी संरचना के साथ एक संगीतकार की तरह निरन्तर प्रयोग किये किए और अपने अपने सॉनेट्स में दो तुकान्त वाली व्यवस्था अपनायी। यह व्यवस्था अँग्रेज़ी भाषा के लिए अधिक उपयुक्त थी-