Changes

अनुनय / लावण्या शाह

1,014 bytes added, 14:29, 4 नवम्बर 2008
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लावण्या शाह }} <poem> मेरे अधर अधर से छू लेने दो! अध...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=लावण्या शाह
}}
<poem>

मेरे अधर अधर से छू लेने दो!
अधर अधर से छू लेने दो!
है बात वही मधुपाश वही,
सुरभीसुधारस पी लेने दो!
अधर अधर से छु लेने दो!
कंवल पंखुरी लाल लजीली,
है थिरक रही ,नयी कुसुमसी!
रश्मि नुतन को सह लेने दो!
मेरे अधर अधर से छू लेने दो!
तुम जीवन की मदमदाती लहर,
है वही डगर ,
डगमग पग्भर,
सुख्सुमन-सुधा रस पी लेने दो!
मेरे अधर अधर से छू लेने दो!
अधर अधर से छू लेने दो!
Anonymous user