भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
यह सौंदर्य
किसके पास है।
क्या होता है
भूलना
याद रखा जाता है
कैसे
कैसी बकवास है
यह।
उसका वर्तमान
मेरे अतीत में
आवाजाही कर रहा
और
इस तरह
मेरा अतीत
व्यतीत नहीं हो रहा।
घर से
निकले भी नहीं
इश्क
गुजर भी गया ...।
मेरी
उदासी ने
तेरा चेहरा
लगा रखा है।
</poem>