भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार कृषक |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रामकुमार कृषक
|अनुवादक=
|संग्रह=सुर्ख़ियों के स्याह चेहरे / रामकुमार कृषक
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
रोटियाँ चाहे कहीं हों क़ैद
रोटियों की
गन्ध तो है पास !

महकता पर्याय
सच का
गन्ध का अहसास
धरती से जुड़ा है
आदमी उसको कहें कैसे
जो ख़ुद को छोड़
‘खुद-आ’ तक उड़ा है,

जन्नतें चाहे कहीं हों लाख
जन्नतों की
अब यहीं तालाश !

सुलगता परिवेश
भू का
और यह आकाश
सपने बो रहा है
रात-दिन उठती हुई ऊँचाइयों में
आदमी अब
और बौना
और बौना हो रहा है,

मूल ही जाता रहा यदि आज
ब्याजधर्मी सभ्यता
बकवास !

21-7-1976
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits