भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
[[Category:हाइकु]]
<poem>
तुम्हारा प्यार-
इसके आगे बौना
नभ -विस्तार।
सिन्धु गहरा
तेरे प्यार के आगे
कब ठहरा!
जितनी दूर
उतने ही मन में
हो भरपूर।
अंक में तुम
जगभर की पीर
पल में गुम।
चूमे नयन
पोर -पोर में खिले
लाखों सुमन।
तुम्हारे बैन
दग्ध हृदय को दें
पल में चैन।
चूमे नयन
रोम -रोम पुलकित
स्वर्गिक सुख।
उजली भोर
बिखर गई रुई
चारों ही और।
लोग कुरूप
तुम अमृत-कूप
सदा स्रवित
-0-
</poem>