भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
माँ की उँगली थामे
मेले में घूमते
मौसम- सा है
जिसका
कोई एतबार ऐतबार नहीं
कब बदल जाए
कौन- सी चाल चल जाए
कहीं घर से
निकलने नहीं दूँ
जो सदाबहार रहे
और
मैं महकूँ
पूरे हों
दिल के अरमान
रहे- रहे
पल- पल जिसके संग चलूँ
आँधी - तूफान मेंहाथ में हाथ लेकर शहर की सड़कमुहल्ले की गलीया घर के दालान में
तुम्हारे ख़याल की