भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
यहाँ
मैं अपने कुत्तों को पालता हूँ
उन्हें दूध पिलाता हूँ और खुबानियाँ खिलाता हूँ
और शाम को उन्हें समुद्र किनारे घुमाने ले जाता हूँ ।
यहाँ
एक बेदख़ल कर दिया गया बादशाह है :
सूरज तेज़ चमक रहा है मेरे ऊपर
और हम चोरों को लेकर पछतावा करते है
सपना उलझ जाता है ।
यहाँ
नमी और धूप में सड़ चुके हैं मेरे विचार
मेरी दाढ़ी के नीचे टपक रही है शराब
मेरे कुत्ते मुझे शाम को समुद्र की ओर खींच ले जाते हैं
मैं उनके गले में बँधे पट्टों पर हाथ रखता हूँ
और उनके पट्टों को खोल देता हूँ ।
और वे मुझे समुद्र में डुबो देते हैं ।
1987