भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमीता परशुराम मीता |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अमीता परशुराम मीता
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
कह भी दूँ हाल-ए-दिल अगर, शायद
उनपे हो जाये कुछ असर, शायद

अब ज़माना है बेवफ़ाई का
सीख लें हम भी ये हुनर, शायद

बाद मुद्दत के ये ख़्याल आया
रास आया नहीं सफ़र, शायद

हम ही अब तक समझ नहीं पाये
कुछ तो कहती है वो नज़र, शायद

वैसे तो फ़ासला नहीं कोई
कश्मकश है, अगर, मगर, शायद

हर नज़ारे में उसका ही जलवा
तुमको आता नहीं नज़र शायद

अजनबी-अजनबी से चेहरे हैं 
ये नहीं है मिरा नगर शायद

नींद तारी1 है आसमानों पर
या दुआ में नहीं असर शायद 

अब कोई आरज़ू नहीं बाक़ी 
ख़त्म होता है ये सफ़र शायद

मौज दर मौज एक नशशा था
अब वो दरिया गया उतर शायद

ज़िन्दगी, अब तुझे सँवारे क्या 
कोशिशें सारी बेअसर शायद

इक जहां अजनबी रहा ‘मीता’
इक जहां मुझसे बाखबर, शायद

1. छाया हुआ
</poem>
Mover, Reupload, Uploader
3,965
edits