भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अक़्ल के दुश्मन / राम सेंगर

1,683 bytes added, 09:45, 5 दिसम्बर 2023
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=रेत की...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=राम सेंगर
|अनुवादक=
|संग्रह=रेत की व्यथा-कथा / राम सेंगर
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
अक़्ल के दुश्मन
बहुत बल खा रहे ।

भंगिमा के कोढ़ पर
रूमाल डाले ।
निकल जाते हैं बग़ल से
गन्ध छोड़े बात वाले ।
कनखियों से सूँघ कर हम भाँप लेते
अदाओं पर किस कदर इतरा रहे ।

भरोसे,
फरफन्द से ऐसे निबाहे ।
आँकड़ा छत्तीस का ले
मिल लिए गाहे-बगाहे ।
ले अहम् की भुरभुरी अड़, धोंस - धुप्पल
मियाँमिट्ठू खूब हाथ नचा रहे ।

इन्हें मालूम है
दुखान्त / सुखान्त गति का ।
इसी गफ़लत को
धड़ल्ला मानते हैं मूढ़ मति का ।
भूमि से, जन से, कटों की सिर्र देखें
आरसी इहकाल को दिखला रहे ।

अक़्ल के दुश्मन
बहुत बल खा रहे ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits