भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
सूरज ढल कर ढलकर पच्छिम पंहुचापहुँचा,
डूबा, संध्या आई, छाई,
सौ संध्या सी वह संध्या थी,
धीमे-धीमे तारे निकले,
धीरे-धीरे नभ में फ़ैलेफैले,
सौ रजनी सी वह रजनी थी,
क्यों संध्या को यह सोचा था,
लो दिन बीता, लो रात गई
जैसे होती थी, सुबह हुई,
क्यों सोते-सोते सोचा था,