भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधु शुक्ला |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मधु शुक्ला
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
तन्हाइयों के सादे - सपाट काग़ज़ पर
उभरते तुम्हारी स्मृतियों के हस्ताक्षर
प्रमाणित कर देते हैं, तुम्हारे होने का अहसास
मेरे इर्द - गिर्द, मेरे आस - पास ।

सन्नाटों की गोद में पनपता
तुम्हारा वजूद
लेने लगता है आकार
होने लगते हैं तार - तार
सारे आवरण
छटने लगती है धुन्ध परत - दर - परत
स्पष्ट होने लगता है मन का आकाश ।

जकड़ने लगता है चेतना को
अपनी गिरफ़्त में
क़दम - दर - क़दम फैलता
तुम्हारा विस्तार
शून्य में होता साकार
मौन की दहलीज़ में
दस्तक देती तुम्हारी आहट
झंकृत कर देती है रह - रहकर
तुम्हारे स्पर्श का आभास ।

समय की चादर सरकाकर
झाँकता अतीत
करवटें लेने लगती हैं सोई इच्छाएँ
जीवन्त हो उठता है सबकुछ
एकाएक
ज्यों का त्यों, वैसे के वैसे
हो जाते हैं निरर्थक
तुम्हें भूलने के सारे प्रयास ।
मेरे इर्द- गिर्द, मेरे आस पास
तुम्हारे होने का अहसास ।

</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,035
edits