भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुरेन्द्र सुकुमार |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= सुरेन्द्र सुकुमार
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
धूप के प्रहरी निरन्तर कर रहे पीछा
क्रूर मौसम से कभी कुछ कह नहीं सकते
जाएँ, तो हम कहाँ जाएँ ?
श्वास के अनुबन्ध को
कैसे, भला, तोड़ें ?
कल्पना से कब तलक
सम्बन्ध हम जोड़ें ?
क्षणों के ही बोझ को हम सह नहीं सकते
पहर के इस बोझ को कैसे उठाएँ ?
अधर बंजर हो गए,
पपड़ी जमी है,
वेदना से नयन में
फिर भी नमी है,
बाँध से प्रतिबद्ध आँसू बह नहीं सकते,
फिर कसकते स्वरों को कैसे जगाएँ ?
थरथरा रहे हैं
पीपल पात से,
सलवटें मिटती
नहीं हैं गात से
बन गए खण्डहर मगर हम ढह नहीं सकते,
खोखली दीवार को कैसे गिराएँ ?
'''रचनाकाल : 1974'''
</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार= सुरेन्द्र सुकुमार
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
धूप के प्रहरी निरन्तर कर रहे पीछा
क्रूर मौसम से कभी कुछ कह नहीं सकते
जाएँ, तो हम कहाँ जाएँ ?
श्वास के अनुबन्ध को
कैसे, भला, तोड़ें ?
कल्पना से कब तलक
सम्बन्ध हम जोड़ें ?
क्षणों के ही बोझ को हम सह नहीं सकते
पहर के इस बोझ को कैसे उठाएँ ?
अधर बंजर हो गए,
पपड़ी जमी है,
वेदना से नयन में
फिर भी नमी है,
बाँध से प्रतिबद्ध आँसू बह नहीं सकते,
फिर कसकते स्वरों को कैसे जगाएँ ?
थरथरा रहे हैं
पीपल पात से,
सलवटें मिटती
नहीं हैं गात से
बन गए खण्डहर मगर हम ढह नहीं सकते,
खोखली दीवार को कैसे गिराएँ ?
'''रचनाकाल : 1974'''
</poem>