भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
लेकिन मैं पूरी तरह से शान्त रहता हूँ
बल्कि मैं तो कहूँगा कि मैं शान्त स्वभाव का हूँ
मैं अपनी पीड़ा को छुपा लूँगालेता हूँऔर फिर छत की ओर मुँह करके लेट जाऊँगाजाता हूँ
जो ख़बरों को चुनने के लिए और उन पर विश्वास करने के लिए
एक बेहतरीन और आरामदायक अवस्था है
कौन जानता है कि मैं कहाँ रहूँगा आनेवाले समय में
और मेरी कहानी की कहाँ तक पहुँचेगीकौन जानता है कि मैं क्या -क्या सलाहें दूँगा ?और ख़ुद ही उनको न मानने के लिए कौन-कौन से आसान तरीके ढूँढ़ूँगा ?
हाँ, ठीक है, मैं पीछे नहीं हटूँगा
अपनी स्मृतिलोप की बीमारी से बचने के लिए अपनी यादों को नहीं गुदवाऊँगा
अभी बहुत कुछ कहना है और चुप भी रहना है
हमारा मुँह भरने के लिये लिए तो अंगूर ही काफ़ी हैं
ठीक है, मुझे पूरा यक़ीन है
आनन्द को मेरी खिड़की पर
और कंकड़ मारने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
मैं खिड़की खोल दूँगालूँगा मैं खिड़की खोल लूँगा दूँगा
2003
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,035
edits