भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
/* हिंदी ग़ज़लें */
* [[सन्नाटे डँसते हैं / राहुल शिवाय]]
====हिंदी ग़ज़लें====
* [[मैं तुम्हारी महफिलों में बस हवा बनकर रहा आँधियों के ज़ोर पर सूरज बुझाने के लिए / राहुल शिवाय]]* [[जो जुदा मुझसे न हो ऐसी निशानी दे गया वो तो हम सब को ही आपस में लड़ा देता है / राहुल शिवाय]]* [[इस तरह आपस में लड़ना छोड़ दो घुप अँधेरा है मगर तू रोशनी को ढूँढ ले / राहुल शिवाय]]* [[बता तो ये ज़मीं कैसे तुझे आज़ाद लगती है रंग चाहे जो भी हों किरदारों की दस्तार में / राहुल शिवाय]]* [[मिलाओ दिल से दिल को तुम यही सच्ची इबादत है नये अहसास के मंज़र, जवां ख़्वाबों का गुलदस्ता / राहुल शिवाय]]* [[मिलना-जुलना मनभर हो अँधेरी रात का मातम है इन उजालों में / राहुल शिवाय]]* [[कभी सीने जो लगते थे गुले-गुलजार बन-बन मेमनों के जो बड़े नाख़ून करना चाहते हैं / राहुल शिवाय]]* [[जो बुज़ुर्गों वो सामने थी मेरे खेलती नदी की किसी भी बात को सुनता नहीं तरह / राहुल शिवाय]]* [[उसकी सूरत झूठ की हो न जिसमें मुझको वो मंज़र न दे जाए फ़तह आज फिर / राहुल शिवाय]]* [[मिला कुछ भी सूरज के पाँवों में मुझे छाला नहीं मुझको मिला / राहुल शिवाय]]* [[मैं तुम्हारी रहनुमाई से महफ़िलों में बस, हवा बनकर रहा / राहुल शिवाय]]* [[जानना वो अपने ज़िन्दगी भर की कमाई दे रहा है गर मुझे तो आजमाकर देखिए / राहुल शिवाय]]* [[कैद कर मुझको कफस में काटे मेरे पर गए नये चेहरे यहाँ ऐसे भी निर्मित हो रहे हैं / राहुल शिवाय]]* [[जब गये तुम ज़िन्दगी दु:खों का दौना कभी प्रतिरोध में जंगल खड़े हो गया जाएँगे / राहुल शिवाय]]* [[कहीं मंदिर बनाते हैं, कहीं मस्जिद बनाते हैं प्रगति की राह में अब भी अगर जंगल नहीं होगा / राहुल शिवाय]]* [[घाव देकर घाव को भरना मुझे आता नहीं उस दिवस अवतार के क़िस्से घटित हो जाएँगे / राहुल शिवाय]]* [[गुलों को तोड़ के माली ख़ुशी में झूम के गाया हक़ीक़त देखकर, मन की अक़ीदत काँप जाती है / राहुल शिवाय]]* [[मुझको तेरी सादगी वाली अदा ने छू लिया लग रहा ईमान की बातों में हमको डर / राहुल शिवाय]]* [[मिली मंजिल तभी जब दौर मुश्किलों का मिला रहेगा कैसे भला अब उजास बस्ती में / राहुल शिवाय]]