भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरभजन सिंह |अनुवादक=गगन गिल |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=हरभजन सिंह
|अनुवादक=गगन गिल
|संग्रह=जंगल में झील जागती / हरभजन सिंह / गगन गिल
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
जंगल में झील जागती है ।

दिन हो रात हो
सोने का समय नहीं
एक जगह पड़ी हुई
संशय का सहम का
रास्ता रहे नापती ।

देह के दरवाज़े पर बार-बार दस्तक
आया कौन गया
मेरी पीठ सहलाकर
देह में उछलते लहू का शोर
पानी में झुनझुनी पवन की
हरी-हरी घास से रगड़ती
आवाज़ किसी नन्हे से नाग की ।

सो जाना घर से परदेस चले जाना
कौन हिफ़ाज़त करेगा
अनछुए खज़ाने की
पानी अनपिए की
अभी-अभी कुरता ओढ़नी खूँटी पर टाँगा
सूखने को रखा एकदम कोरा अनरंगा
सपना इन पर कोई हर्फ़ न लिख दे
सुच्ची को फ़्रिक़ दाग़ की ।

अम्बर के बादल उसके पानी में तिरते
पंछी भी फ़ासले
उसके पानी में तय करते
पवन में नन्हा-सा पत्ता भी बोले
उसके भी स्पर्श से फ़र्श इसका डोले
सीढ़ी-दर-सीढ़ी रोज़ उतरती जाएँ शूलें
चिन्ता हमेशा इसे
अपनी ज़मीन में औरों के बाग़ की ।

सदियों के पतझड़ में बिछे पीले पत्ते
उनमें दबे पाँव चलता कोई जानवर
लगता है चोरी-चोरी इधर बढ़े आता है
कर देगा पानी जूठा
गुज़र भी गया अगर पास से ।

जंगल में झील जागती है ।

'''पंजाबी से अनुवाद : गगन गिल'''
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,594
edits