भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatGhazal}}
<poem>
कभी हाँ कुछ, मेरे भी शेर पैकर<ref>साचाँ</ref> में रहते हैं
वही जो रंग, तितली के सुनहरे पर में रहते हैं ।
हैं जितने भी ग़ज़ल वाले, इसी चक्कर में रहते हैं ।
जिधर देखो वहीं नफ़रत के आसेबाँ<ref>भूत</ref> का साया है,
मुहब्बत के फ़रिश्ते अब कहाँ किस घर में रहते हैं ।
यक़ीं उस दम हुआ, के दिल भी कुछ पत्थर में रहते हैं ।
</poem>