भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
न खाई न झूठी क़सम खाएंगे हम
जुदा हो के तुझसे न रह पाएंगे हम
यक़ीं गर न हो देख लो ले आज़माकर
बिछड़ने से पहले ही मर जाएंगे हम
38
सब मोहब्बत करें, हो न बुग़ज़ो-हसद
इस मुबारक घड़ी की ये ताकीद है
39
जुस्तजू बोसा-ए-दिलदार नहीं थी, कि जो है
ज़िन्दगी हुस्न परस्तार नहीं थी, कि जो है
उसके आने से 'रक़ीब' आई है जीवन में खुशी
हक़ में दुनिया मेरे गुलज़ार नहीं थी, कि जो है
</poem>