भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
<poem>
लब पे भूले से मेरा नाम जो आया होगा
दिल की बेताब उमंगों को छिपाया होगा
तुझपे अहसाँ न किया मुझपे बकाया होगा
पिछले जन्मों का कोई क़र्ज़ चुकाया होगा
जब्त होता ही नहीं अपने करम का उनसे
सैकड़ों बार तो अहसान जताया होगा
नाम लेकर न बुज़ुर्गों को पुकारो अपने
जाने किसने तुझे गोदी में खिलाया होगा
ज़ाहिरन उसने नहीं ख़्वाब की वादी में सही
कोई न कोई साथ उसके कभी गुल तो कोई खिलाया होगा
काटकर साँप, सपेरे को बहुत रोया था सोचकर यादकर उसने मुझे कभी दूध पिलाया होगा
अश्क आँखों में उमड़ पड़ते रहे होंगे 'रक़ीब'
दर्दे-दिल जब भी कभी उसको सुनाया होगा  
</poem>
493
edits