भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatGhazal}}
<poem>
आज वो मेरे घर आये हैं
चाँद - सितारे संग लाये हैं
गेसू ऐसे लहराये हैं
बिन मौसम बादल छाये हैं
आज लगेंगे दिल के मेले
वर्षों बाद उन्हें पाये हैं
छलक रही आँखोंमें मस्ती
पैमाने दो भर लाये हैं
आज हिसाब करेंगे इसका
कितना हमको तड़पाये हैं
मैं बेचैन हुआ जाता हूँ
आप अभी तक शरमाये हैं
हँसने की कोशिश करता हूँ
फिर भी तो ग़म के साये हैं
</poem>