भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रिया जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रिया जौहरी
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
एक पुरुष
जो जानता हो
एक स्त्री होना
क्या होता है।
जो जानता हो
जब गांव
मां-बाप का बसाया
पीहर छूटता है,
तो क्या होता है।
जो जानता हो
कि
स्त्री की काया
संसार की माया नहीं,
जगत का सृजन है,
हर मानस का जन्म है।
जो जानता हो
किसी औरत का हौसला
बनाना कोई एहसान नहीं,
ईमान है उसका,
उसके सच्चे पुरुष होने का
प्रमाण है उसका।
जो जी सकें जीवन को
सिर्फ
एक मानव होकर,
किसी जेंडर की रेखा
में बांटे बिना,
देख सके
स्त्री का समूचा संसार
मर्दवादी अहम और दंभ छोड़ के
कभी दो वक़्त सोचे
क्यों सीता को ही अग्नि परीक्षा देनी पड़ी,
क्यों सिर्फ़ द्रौपदी का ही चीर हरण होता है,
क्यों औरत के चरित्र को
बिगाड़ देना इतना आसान होता है।
खिला सके
दो निवाले
प्रेम और करुणा से
अपनी संतान को,
कर सके घर के काम,
पका सके दो वक़्त की रोटी,
कभी जाए और जलाएँ अपने तन को
चूल्हे की आंच में,
कटे अपने हाथ चाकू की धार से,
निकल कर देखे कि
बाज़ार हाट में क्या-क्या
कहाँ मिलता है,
घर के किस कोने के कौन-कौन
डिब्बे में क्या-क्या रखा होता है,
किस ग़मले में कौन-सा फूल
खिलता है,
कब, किस तारीख को
एकादशी का व्रत आता है।
जो समझे कि
प्रेम का सम्मान
और रजामंदी के साथ होना
कितना ज़रूरी है,
स्त्री कोई पब्लिक असेट नहीं
जो मानता हो
यह दुनिया
स्वर्ग से सुंदर होगी
जब मेरे होने
और मेरी माँ के होने,
मेरी बहन के होने,
और मेरी जीवन साथी के होने में
कोई अंतर नहीं होगा।
काश, ऐसा गढ़ा पुरुष समझ पाए
कि एक स्त्री होना क्या होता है,
बस एक स्त्री होना क्या होता है।
</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रिया जौहरी
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
एक पुरुष
जो जानता हो
एक स्त्री होना
क्या होता है।
जो जानता हो
जब गांव
मां-बाप का बसाया
पीहर छूटता है,
तो क्या होता है।
जो जानता हो
कि
स्त्री की काया
संसार की माया नहीं,
जगत का सृजन है,
हर मानस का जन्म है।
जो जानता हो
किसी औरत का हौसला
बनाना कोई एहसान नहीं,
ईमान है उसका,
उसके सच्चे पुरुष होने का
प्रमाण है उसका।
जो जी सकें जीवन को
सिर्फ
एक मानव होकर,
किसी जेंडर की रेखा
में बांटे बिना,
देख सके
स्त्री का समूचा संसार
मर्दवादी अहम और दंभ छोड़ के
कभी दो वक़्त सोचे
क्यों सीता को ही अग्नि परीक्षा देनी पड़ी,
क्यों सिर्फ़ द्रौपदी का ही चीर हरण होता है,
क्यों औरत के चरित्र को
बिगाड़ देना इतना आसान होता है।
खिला सके
दो निवाले
प्रेम और करुणा से
अपनी संतान को,
कर सके घर के काम,
पका सके दो वक़्त की रोटी,
कभी जाए और जलाएँ अपने तन को
चूल्हे की आंच में,
कटे अपने हाथ चाकू की धार से,
निकल कर देखे कि
बाज़ार हाट में क्या-क्या
कहाँ मिलता है,
घर के किस कोने के कौन-कौन
डिब्बे में क्या-क्या रखा होता है,
किस ग़मले में कौन-सा फूल
खिलता है,
कब, किस तारीख को
एकादशी का व्रत आता है।
जो समझे कि
प्रेम का सम्मान
और रजामंदी के साथ होना
कितना ज़रूरी है,
स्त्री कोई पब्लिक असेट नहीं
जो मानता हो
यह दुनिया
स्वर्ग से सुंदर होगी
जब मेरे होने
और मेरी माँ के होने,
मेरी बहन के होने,
और मेरी जीवन साथी के होने में
कोई अंतर नहीं होगा।
काश, ऐसा गढ़ा पुरुष समझ पाए
कि एक स्त्री होना क्या होता है,
बस एक स्त्री होना क्या होता है।
</poem>