भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दुन्या मिखाईल |अनुवादक=देवेश पथ स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=दुन्या मिखाईल
|अनुवादक=देवेश पथ सारिया
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मैं शुक्रगुजार हूँ उन सबकी जिनसे मैं प्यार नहीं करती
वे मेरा दिल नहीं दुखाते
मुझे उनको लंबे-लंबे ख़त नहीं लिखने पड़ते
वे मुझे सपनों में आकर तंग नहीं करते
मैं बदहवास-सी उनका इंतज़ार नहीं करती
मैं पत्रिकाओं में उनका राशिफल नहीं पढ़ती
मैं उनके फ़ोन नंबर डायल नहीं करती
मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूँ
वे मेरी ज़िंदगी को उलट-पुलट कर नहीं रख देते।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया
</poem>
822
edits