भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

थकी हुई सुबह/ प्रताप नारायण सिंह

1,756 bytes added, शनिवार को 12:03 बजे
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह
|अनुवादक=
|संग्रह=छंद-मुक्त / प्रताप नारायण सिंह
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
आज सुबह उगी,
पर उसकी आँखों में चमक नहीं थी,
जैसे रात भर धरती ने
सपनों का बोझ ढोया हो।

पेड़ खड़े थे,
पर पत्तों में कोई सरसराहट नहीं,
फूल खिले थे,
पर उनका रंग मानो सहमा हुआ था।

लोग गुजरे सड़कों से
तेज, अनमने,
जैसे घड़ियों की सुइयाँ
पलकों पर रख दी गई हों।
चिड़ियों ने गाया,
पर गीत हवा में ठहर गया;
किसी कान तक न पहुँच सका।

समय चलता रहा
चाय के प्यालों से भाप उठी,
कबाड़ी ने गली में आवाज दी
खिड़की से बादल झाँके,
पर इन सबके बीच
किसी ने ठहरकर पूछा नहीं—
क्या सचमुच यह जीवन है
या बस
एक थकी हुई आदत?

रात उतरी
तो चाँद ने अपनी थकी लौ टाँगी,
और खामोशी ने
धीरे से पूछा—
क्या सुबहें हमेशा
ऐसी ही आती रहेंगी?
</poem>