भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ठहराव/ प्रताप नारायण सिंह

1,753 bytes added, शनिवार को 12:39 बजे
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह
|अनुवादक=
|संग्रह=छंद-मुक्त / प्रताप नारायण सिंह
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
इस टूटते हुए समय में
जहाँ हर चीज रेत की तरह
उँगलियों से फिसल जाती है
मैं कुछ पल का ठहराव चाहता हूँ।

न तो कस कर पकड़ना,
न लापरवाही से जाने देना,
बस इतना कि जब हवा चले,
तो तुम्हारी परछाई काँपे नहीं।

मैं कोई रक्षक नहीं,
न किसी पिंजरे का मालिक हूँ ।
मैं तो बस वह दीवार हूँ
जिस पर तुम सिर टिकाकर
थोड़ी देर के लिए
अपना भार भूल सको।

तुम्हारे भीतर की खामोशी
मेरे अंदर की थरथराहट में
धीरे-धीरे घुल जाती है।
दर्द को आराम की तरह थाम लेना,
और खो जाने के डर को भाप बना देना
प्रेम शायद यही है।

अगर तुम जाना चाहो
तो कोई रोक नहीं होगी,
केवल मेरे हाथों की ऊष्मा
थोड़ी देर तक
तुम्हारे कंधों पर ठहरी रहेगी।
</poem>