भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक |संग्रह=गुफ़्तगू अवाम से है /...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक
|संग्रह=गुफ़्तगू अवाम से है / ज्ञान प्रकाश विवेक
}}
[[Category:ग़ज़ल]]
<poem>
मैं वक़्त का अन्दाज़े-बयाँ बेच रहा हूँ
मिटते हुए लम्हों के निशाँ बेच रहा हूँ

तक़लीफ़ तो होगी मेरे बच्चों को यक़ीनन
मैं आज खिलौनों की दुकाँ बेच रहा हूँ

इस मुश्किले-दौराँ का सितम पूछ न मुझसे
जो मैंने बनाया था मकाँ बेच रहा हूँ

रहज़न हैं, लुटेरे हैं,कई डान खड़े हैं
तू देख कि मैं ख़ुद को कहाँ बेच रहा हूँ

हैरानी तो ये है कि ख़रीदार कई हैं
बाज़ार मेम ज़ख़्मों के निशाँ बेच रहा हूँ

क्या और कोई मुझ-सा बुरा होगा जहाँ में
मंडी में चिताओं का धुआँ बेच रहा हूँ.
</poem>