भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक |संग्रह=गुफ़्तगू अवाम से है /...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक
|संग्रह=गुफ़्तगू अवाम से है / ज्ञान प्रकाश विवेक
}}
[[Category:ग़ज़ल]]
<poem>
जो उसके हाथ मैं टूट जाता
वो पलकों से मेरी किरचें उठाता

अगर मुझमें कोई होता समन्दर
तो फिर मैं कश्तियों के घर बनाता

अदावत से तो क्या होना था हासिल
मुझे तू दोस्त बन के आज़माता

खड़ा हूँ साइकिल लेके पुरानी -
नए बाज़ार में डरता-डराता

मुझे तू देखके हँसता न बेशक
मिला तो था ज़रा-सा मुस्कुराता

जो होती ज़िन्दगी ख़ामोश कमरा
तो मैं आवाज़ के बूटे उगाता.
</poem>