भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक |संग्रह=गुफ़्तगू अवाम से है /...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक
|संग्रह=गुफ़्तगू अवाम से है / ज्ञान प्रकाश विवेक
}}
[[Category:ग़ज़ल]]
<poem>
कच्ची मिट्टी से लगन इतनी लगाता क्यों है
टूट जाएगा, घरोंदे को बनाता क्यों है

तुझमें हिम्मत है तो ख़ुर्शीद कोई पैदा कर
फ़्यूज़ बल्बों से अँधेरे को डराता क्यों है

जेब ख़ाली हो तो बाज़ार में ले जाता है
ऐ मेरे दोस्त, मुझे इतना सताता क्यों है

वो दीया है तो हवाओं से उसे लड़ने दे
बन्द कमरे में उसे रखता-रखाता क्यों है

अपने हाथों पे समन्दर को उठाने वाले !
मेरे काग़ज़ के सफ़ीने को गिराता क्यों है

तू मुझे मौत की देता है सज़ा दे लेकिन-
मुझको जीने अंदाज़ सिखाता क्यों है.
</poem>