भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह=यह जो हरा है / प्रयाग शुक्ल
}}
<Poem>
यह घटना कहीं घटी थी
घटना यह कहाँ घटी थी ?
वह घटित हुई थी घर में
या घटित हुई थी बाहर ?
वह सचमुच घटी कहीं थी
या घटने का थी
भ्रम भर ?
पर
घटना कहीं घटी थी--
वह है कुछ
मेरे भीतर
वह है कुछ मेरे बाहर !
यह घटना कहीं
घटी थी ।
</poem>