भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिड़िया / मोहन साहिल

1,579 bytes added, 14:41, 20 जनवरी 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मोहन साहिल
|संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन साहिल
}}

<Poem>
जाने क्यों है धरती पर चिड़िया
नन्ही सी सहमी-सहमी
इतनी बड़ी दुनिया में बलिश्त भर
तिनके, दाने और घोंसले के बीच उलझी फँसी
कहने को है उसके लिए आकाश
मगर पेड़ से पेड़ तक की दूरी भी बहुत है
पँख तौलती बुरुँश की उस टहनी तक जाने को
शिशु चोंच फैला रोक लेते
और वह दोनों की खोज में जुट जाती
दयार की चोटी से दीखता
तालाब का चमकता पानी
ऐन वक्त पर नजर आता उसे
अपने घोंसले का टूटा कोना
तिनके खोजने निकल पड़ती
छोटी सी चिड़िया
अपनी छोटी होती दुनिया देख
दुख में कराहती जब अक्सर
उसे उसका गीत समझ
खुश होते लोग
वह झुँझला कर
जा दुबकती अपने घोंसले में।
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits