भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आखिरी ख्वाहिश / हरभजन सिंह

1,208 bytes added, 12:59, 6 फ़रवरी 2009
नया पृष्ठ: आखिरी ख्‍वाहिश बस इतनी है मेरे मरने की खबर तुम खुद उस दोस्‍त तक पह...
आखिरी ख्‍वाहिश बस इतनी है
मेरे मरने की खबर
तुम खुद उस दोस्‍त तक पहुंचाना
जिससे तुम बरसों से रूठे हुए हो।
तुम्‍हारी दस्‍तक सुनकर दरवाजा
फटाक से न खुले
तो वापस न चले आना,
दरवाजा खुलने का इंतजार करना।
वह यदि तुम्‍हें देखकर
दरवाजे पर खड़ा हो जाए
बुत की तरह
तो भी वापस न आना,
बोलने की कोशिश करना।
अगर मेरी बात न कही जा सके तुमसे
तो सिर्फ मेरा नाम लेकर
उसके गले लग जाना,
आंसू बह जाएं तो बहने देना,
बाकी वह खुद समझ जाएगा।
उसको मालूम है,
इस तरह की ख्‍वाहिश
केवल मैं ही कर सकता हूं।
765
edits