भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKGlobal}}
{{KKBhajan
|रचनाकार=
}}
<poem>
राधे तू राधे, राधे तू राधे , तेरा नाम रटूं मैं,
हर पल तेरे साथ रहूँ मैं.....
सावन का महिना होगा उसमें होंगे झूले,
राधे तू झूले , तेरी डोर बनूँ मैं .. तेरी डोर बनूँ मैं...
हर पल तेरे साथ रहूँ मैं....
बाधो का महिना होगा उसमें होंगे बादल,
राधे तू बादल, राधे तू बादल, तेरा नीर बनूँ मैं, तेरा नीर बनूँ मैं
हर पल तेरे साथ रहूँ मैं...
कार्तिक का महिना होगा उसमें होंगे दीपक
राधे तू दीपक , राधे तू दीपक, तेरी ज्योत बनूँ मैं....तेरी ज्योत बनूँ मैं..
हर पल तेरे साथ रहूँ मैं...
फागुन का महिना होगा उसमें होगी होली,
राधे तू होली, राधे तू होली तेरा रंग बनूँ मैं, तेरा रंग बनूँ मैं...
हर पल तेरे साथ रहूँ मैं....
राधे तू राधे, राधे तू राधे , तेरा नाम रटूं मैं,
हर पल तेरे साथ रहूँ मैं.....
</poem>