भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
हृदय तुम्हारा दुबला होता नग्न,
अन्तिम आशा के कानों में
स्पन्दित हम- सबके प्राणों मेंअपने उर की तप्त व्यथाएँ,क्षीण कण्ठ की करुण कथाएँकह जाते होऔर जगत की ओर ताककरदुःख हृदय का क्षोभ त्यागकर,सह जाते हो।कह जातेहो-"यहाँकभी मत आना,उत्पीड़न का राज्य दुःख ही दुःखयहाँ है सदा उठाना,क्रूर यहाँ पर कहलाता है शूर,और हृदय का शूर सदा ही दुर्बल क्रूर;स्वार्थ सदा ही रहता परार्थ से दूर,यहाँ परार्थ वही, जो रहेस्वार्थ से हो भरपूर,जगतकी निद्रा, है जागरण,और जागरण जगत का - इस संसृति काअन्त - विराम - मरणअविराम घात - आघातआह ! उत्पात!यही जग - जीवन के दिन-रात।यही मेरा, इनका, उनका, सबका स्पन्दन,हास्य से मिला हुआ क्रन्दन।यही मेरा, इनका, उनका, सबका जीवन,दिवस का किरणोज्ज्वल उत्थान,रात्रि की सुप्ति, पतन;दिवस की कर्म - कुटिल तम - भ्रान्तिरात्रि का मोह, स्वप्न भी भ्रान्ति,सदा अशान्ति!"
</poem>