भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: किसी के पास अब दिल है नहीं क्या मुहब्बत की सदाएँ मर गईं क्या तल...
किसी के पास अब दिल है नहीं क्या
मुहब्बत की सदाएँ मर गईं क्या

तलाशी ले रहे हो रास्तों की
तुम्हारा खो गया है कुछ कहीं क्या

ये दिल की धड़कनें कुछ कह रही हैं
सुनाई आपको देता नहीं क्या

मुसलसल ज़लज़ले आने लगे हैं
निगल जाएगी सब कुछ ही ज़मीं क्या

न जाने कब से बैठी हैं ये खुशियाँ
तुम्हें कुछ भी नज़र आता नहीं क्या