भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: इक परिन्दा आज मेरी छत पे मँडलाया तो है डूबती आँखों में कोई अक्स गह...
इक परिन्दा आज मेरी छत पे मँडलाया तो है
डूबती आँखों में कोई अक्स गहराया तो है
देखिए अंजाम क्या होता है इस आग़ाज़ का
आज इक शीशा किसी पत्थर से टकराया तो है
डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत
एक साया-सा घुँधलके में नज़र आया तो है
नेकियाँ इंसान की मरती नहीं मरने के बाद
ये बुज़ुर्गों ने किताबों में भी फ़रमाया तो है
आहटें सुनता रहा हूँ देर तक क़दमों की मैं
कोई मेरे साथ चल कर दूर तक आया तो है
धूप के साए में "गुलशन" खु़द को समझाता हूँ यूँ
छत नहीं सर तो क्या सूरज का सरमाया तो है
डूबती आँखों में कोई अक्स गहराया तो है
देखिए अंजाम क्या होता है इस आग़ाज़ का
आज इक शीशा किसी पत्थर से टकराया तो है
डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत
एक साया-सा घुँधलके में नज़र आया तो है
नेकियाँ इंसान की मरती नहीं मरने के बाद
ये बुज़ुर्गों ने किताबों में भी फ़रमाया तो है
आहटें सुनता रहा हूँ देर तक क़दमों की मैं
कोई मेरे साथ चल कर दूर तक आया तो है
धूप के साए में "गुलशन" खु़द को समझाता हूँ यूँ
छत नहीं सर तो क्या सूरज का सरमाया तो है