भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} आज कितनी वासनामय यामिनी है! ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन
}}


आज कितनी वासनामय यामिनी है!


दिन गया तो ले गया बातें पुरानी,

याद मुझको अब भी नहीं रातें पुरानी,

आज भी पहली निशा मनभावनी है;

आज कितनी वासनामय यामिनी है!


घूँट मधु का है, नहीं झोंका पवन का,

कुछ नहीं आज मन को पाता है आज तन का,

रात मेरे स्‍वप्‍न की अनुगामिनी है;

आज कितनी वासनामय यामिनी है!


यह काली का हास आता है किधर से,

यह कुसुम का श्‍वास जाता है किधर से,

हर लता-तरु में प्रणय की रागिनी है;

आज कितनी वासनामय यामिनी है!


दुग्‍ध-उज्‍जवल मोतियों से युक्‍त चादा,

जो बिछी नभ के पलँग पर आज उसपर

चाँद से लिपटी लजाती चाँदनी है;

आज कितनी वासनामय यामिनी है!
195
edits