भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''आधी फसल''' हमारे पेड़ों से ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता वाचक्नवी
}}
<poem>

'''आधी फसल'''


हमारे पेड़ों से
कच्चे आम
बटोर ले जाता है
अद्‌धे वाला ठेकेदार
और तकते रह जाते हैं - हम
पके आमों की
तीखी महक
याद करते हुए.......बस।

जितने छोड़ता है हमारे लिए
उनमें आती नहीं सुगंध - ,
अधकचे टूटे
यही है फल।

इस सुगंधहीन
आधी फसल से
भरता नहीं
मेरा जी
और
नंगे हो गए हैं
मेरे पेड़ भी........।
</poem>