भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
तुम अगर ना साथ दोगे
 
पूर्ण कैसे छंद होंगे।
भावना के ज्वार कैसे
देह से हूं दूर लेकिन
हूं हृदय के पास भी मैं।
 
नयन में सावन संजोए
गीत हूं¸ मधुमास भी मैं।
पी गई सारा अंधेरा
दीप–सी जलती रही मैं।
 
इस भरे पाषाण युग में
मोम–सी गलती रही मैं।