भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अलगाव. / केशव

2,090 bytes added, 09:59, 22 अगस्त 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=अलगाव / केशव }} {{KKCatKavita}} <poem>जब-से उड़ने ल...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=केशव
|संग्रह=अलगाव / केशव
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>जब-से उड़ने लगा है जहाज़
उड़ गये हैं पँछी
किसी अनजानी दिशा में

जब भी होता है
इंजन का शोर
बरना पड़ा रहता ह्अइ आसमान
::::ठंडे इस्पात के टुकड़े-सा
और हर दृष्य
किसी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी-सा

यूँ तो सूरज भी उगता है
पर दिन भर कुर्सी पर बैठा
:::करता रहता है
फाईलों पर हस्ताक्षर
और साँझ को झुर्रियों भरा
::::चेहरा लिये

आ बैठती ह्अइं पत्नी के माथे की सलवटों में

साँझ बहुत देर तक
किसी धुँधली इबारत-सी
::::खड़ी रहती है
दिन के कटघरे में
फिर ताँबे के काले पड़ गये
::::सिक्के जैसी
चलने से पहले ही
किसी दुकानदार के गल्ले में
गर्क हो जाती हैं

रात भी होती है
जो असल में ही सच होती है
::::सबके लिये
जिसमें परछाईंयाँ रात गये तक
करती रहती हैं एक-दूसरे का पीछा
जैसे भटके हुए चमग़ादड़

बदलते रहते दृष्य
चलते-रहते चित्र
आदमी पाँचवे टायर-सा
:::पड़ा रहता है
फिर से अपनी बारी की प्रतीक्षा में।
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits