भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुले नहीं दरवाज़े / नचिकेता

10 bytes removed, 12:07, 24 अगस्त 2009
|रचनाकार=नचिकेता
}}
[[Category:गीत]]{{KKCatNavgeet}}<poem>
खुले नहीं दरवाज़े
 
बाहर कब तक
 
शांत रहूँ
 
घर के अंदर
 
तनिक नहीं हलचल है
 
आहट है
 
धड़कन है
 
साँसें हैं
 
साँसों की गरमाहट है
 होठों की खामोशी ख़ामोशी का क्यों तीखा तीख़ा दंश सहूँ
घर के बाहर धूल
 
धुआँ, बदबू, सन्नाटा है
 
कसक रहा तलवे में चुभकर
 
टूटा काँटा है
 
किस ज़बान से
 
इन दुर्घटनाओं की व्यथा
 
कहूँ
 
नीम-निबौरी झरी
 
गीत कोयल का मौन हुआ
 
क्रुद्ध ततैये जैसा डंक
 
मारती है पछुआ
 
ज़हरीली है नदी
 
धार में
 
कितना दूर बहूँ
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits