भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
जिसका जितना आँचल था, मुझे ये याद आ रहा था. सो बदल दिया.
टुकड़े-टुकड़े दिन बीता, धज्जी-धज्जी रात मिली
रिमझिम-रिमझिम बूँदों में, ज़हर भी है और अमृत भी
आँखें हँस दीं दिल रोया, यह अच्छी बरसात मिली
जब चाहा दिल को समझें, हँसने की आवाज आवाज़ सुनी
जैसे कोई कहता हो, ले फिर तुझको मात मिली
होंठों तक आते आते, जाने कितने रूप भरे
जलती-बुझती आँखों में, सादा -सी जो बात मिली