भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
सुभाश वर्मा
रुद्रपुर
चंद मिसरे
जहां के लिये सिरफ़िरे ही सही हैं
सभी की नज़र से गिरे ही सही हैं
अगर इस ज़माने में सच बात कहना
बुरा है तो फ़िर हम बुरे ही सही हैं
**************************
तिशन्गी और खलिस शामो-सहर होती है
जिन्दगी रास न आये तो ज़हर होती है
सख्त हो जाये तो औरों को मिटा सकती है
तल्ख हो जाये तो ये खुद पे कहर होती है
**************************