भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह=निशा निमन्त्रण / हरिवंशराय बच्चन
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
मैं कल रात नहीं रोया था
दुख सब जीवन के विस्मृत कर,
तेरे वक्षस्थल पर सिर धर,
तेरी गोदी में चिड़िया के बच्चे-सा छिपकर सोया था!
मैं कल रात नहीं रोया था!
आँसू के दाने बरसाकर<br>किन आँखो ने तेरे उर पर<br>ऐसे सपनों के मधुवन का मधुमय बीज, बता, बोया था!<br>?मैं कल रात नहीं रोया था!<br><br/poem>