भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
मगर ये बर्फ़ पिघलने के बाद आती है
वो नींद जो तेरी पलकों के ख़्वाब बुनती हैयहाँ तो धूप निकलने के बाद आती है ये झुग्गियाँ तो ग़रीबों की ख़ानक़ाहें* हैं-------- <ref>फ़क़ीरों का आश्रम , </ref> हैं क़लन्दरी* कलन्दरी<ref>फक्कड़पन</ref> यहाँ पलने के बाद आती है-------फक्कड़पन
गुलाब ऎसे ही थोड़े गुलाब होता है
ये बात काँटों पे चलने के बाद आती है
 
शिकायतें तो हमें मौसम-ए-बहार से है
खिज़ाँ <ref>पतझड़</ref> तो फूलने-फलने के बाद आती है {{KKMeaning}}