भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|रचनाकार=नोमान शौक़
}}
<poem>
मैं नहीं चाहता
कोई झरने के संगीत सा
मेरी हर तान सुनता रहे
एक ऊंची ऊँची पहाड़ी प' बैठा हुआ
सिर को धुनता रहे।
मैं अब
झुंझलाहट का पुर-शोर सैलाब हूँ
मैं नहीं चाहता
इक ज़माने तलक
अपने जैसों के कांधों काँधों पे'
सिर रखके रोते रहे
मैं भी और मेरे अजदाद भी
मैं नहीं चाहता
तो वह मुस्कुरा कर कहे -'मरहबा'
मुझे इतनी मीठी जुबाँ की
ज़रुरत नहीं।
</poem>